.jpeg.1bf7dd6b1a24c6ef8beecb7ef8c23fa1.jpeg)

SVEEP DEORIA OFFICE
- 264
- 0
- 0
आज दिनांक 16.11.2021 को रविन्द्र किशोर शाही स्टेडियम जनपद देवरिया में मतदाता जागरूकता जागरूकता हेतु चलाई जा रही स्वीप योजना के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, देवरिया ने शिक्षकों कर्मचारियों व छात्रों को मतदान हेतु शपथ दिलाई।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, देवरिया श्री सन्तोष कुमार राय ने कहा कि संक्षिप्त पुनरीक्षण की विशेष तिथि 21 और 27 नवम्बर को लोगो को बीएलओ के माध्यम से अपना नाम जांचने, त्रुटिसुधार एवं मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अपील की। उन्होंने सभी से अपने आस-पास कम से कम 5 युवा एवं महिला मतदाताओं का नाम जुड़वाने की अपील की। कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी विजय पाल त्रिपाठी, रोहित पाण्डेय, जय राय, सोनू सिंह, महेन्द्र प्रसाद, बीरबल राम, शैलेन्द्र कुमार, राजीव पाठक, प्रभात चन्द्र राय, नवनीत चौबे आदि मौजूद रहे।