

KVS CHOUDHARY
-
Posts
328 -
Joined
-
Last visited
Content Type
Systematic Voters’ Education and Electoral Participation
News
Video Gallery
Election Quote
FAQ
Persons With Disabilities
cVIGIL
Resources
Calendar
Gallery
Store
Quizzes
Albums posted by KVS CHOUDHARY
-
Katni- Run For Vote
कटनी जिले में स्वीप गतिविधियों के तहत दिनांक 14 अक्टूबर 2018 को ’’रन फाॅर वोट’’ का आयोजन किया गया। इस दौड में पुरूष प्रतिभागियों ने 5 किमी, महिला प्रतिभागियों ने 3 किमी तथा दिव्यांगजनों ने 50 मीटर की दौड लगाई। इस अनूठी पहल में लगभग 600 युवाओं, छात्र-छात्राओं एवं दिव्यांग बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया। कटनी जिले की स्वीप आइकान रानू परधान द्वारा झंडी दिखाकर इस दौड का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की खास बात यह रही की कलेक्टर/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री केव्हीएस चौधरी ने भी ’’रन फार वोट’’ के तहत दौड लगाई एवं 5 km के दौड़ को पूर्ण कराया। कार्यक्रम के समापन में सफल प्रतिभागियों को पुरूस्कार वितरण किया गया। अंत में भारत देश के स्वरूप में मानव श्रृंख्ला बनाकर आवश्यक मतदान करने हेतु शपथ दिलाकर कार्यक्रम का समापन किया गया।
- 0
- 0
- 0
-
Katni - Run for Vote Updated
कटनी जिले में स्वीप गतिविधियों के तहत दिनांक 14 अक्टूबर 2018 को ’’रन फाॅर वोट’’ का आयोजन किया गया। इस दौड में पुरूष प्रतिभागियों ने 5 किमी, महिला प्रतिभागियों ने 3 किमी तथा दिव्यांगजनों ने 50 मीटर की दौड लगाई। इस अनूठी पहल में लगभग 600 युवाओं, छात्र-छात्राओं एवं दिव्यांग बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया। कटनी जिले की स्वीप आइकान रानू परधान द्वारा झंडी दिखाकर इस दौड का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की खास बात यह रही की कलेक्टर/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री केव्हीएस चौधरी ने भी ’’रन फार वोट’’ के तहत दौड लगाई एवं 5 km के दौड़ को पूर्ण कराया। कार्यक्रम के समापन में सफल प्रतिभागियों को पुरूस्कार वितरण किया गया। अंत में भारत देश के स्वरूप में मानव श्रृंख्ला बनाकर आवश्यक मतदान करने हेतु शपथ दिलाकर कार्यक्रम का समापन किया गया।
- 10
- 0
- 0
-
Katni- PhotoBooth Updated
मतदान के प्रति लोगों में जागरूकता लाने की कडी में जिला कटनी में फेसबुक फोटोबूथ तैयार कराया गया है, जिसे कलेक्ट्रेट कार्यालय एवं अन्य विभिन्न सार्वजनिक स्थलों में स्थापित किया गया है। युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक फेसबुक फोटोबूथ पर फोटो ले रहे है । इसी क्रम में कलेक्टर/जिला निर्वाचन अधिकारी तथा स्वीप समन्वयक/सीईओ जिपं एवं स्वीप icon रानू प्रधान द्वारा भी फेसबुक फोटोबूथ पर फोटो ली गई।
- 9
- 0
- 0
-
Katni- Youth Chala Booth Updated
विधानसभा निर्वाचन 2018 के तहत जिले में चल रहे मतदाता जागरूकता अभियान के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री केवीएस चैधरी एवं स्वीप समन्वयक श्री फ्रेन्क नोबल ए के मार्गदर्शन में जिले के समस्त शासकीय/अशासकीय महाविद्यालयों की सहभागिता रही। महाविद्यालयों के छात्र/छात्राओं द्वारा 28 नवम्बर को नैतिक एवं अनिवार्य मतदान हेतु मतदाताओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से इस सप्ताह के दौरान विभिन्न गतिविधियां की गईः-
1- दिनांक 12/11/2018 को शासकीय तिलक कालेज के छात्र/छात्राओं द्वारा ’’यूथ करेगा वोट’’ की थीम पर दीप जलाये गये।
2- दिनांक 13/11/2018 को शासकीय तिलक कालेज कटनी एवं शासकीय कालेज बहोरीबंद में मतदाता जागरूकता आधारित पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसी प्रकार शासकीय कालेज विजयराघवगढ में साइकल रैली का आयोजन किया गया। शासकीय कन्या महाविद्यालय कटनी में मतदाता जागरूकता के संबंध में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन गतिविधियों कालेज के छात्र/छात्राओं ने बढ-चढकर हिस्सा लिया।
3- दिनांक 14/11/2018 को भीतिचित्र /ग्राफिटी पेन्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें शासकीय तिलक कालेज एवं शासकीय कन्या महाविद्यालय कटनी के छात्र/छात्राओं ने कलेक्ट्रेट एवं जिला पंचायत परिसर का बाउन्ड्री वाल पर मतदाता जागरूकता आधारित चित्रों को दीवार पर उकेरा। इसी क्रम में शासकीय कालेज सिलौंडी एवं बारडोली महाविद्यालय कटनी द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया।
4- दिनांक 15/11/2018 को शासकीय तिलक कालेज कटनी के परिसर में गीत संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही अशासकीय पं. स्वामी द्वारिकादास कालेज ढीमरखेडा द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
5- दिनांक 17/11/2018 को मतदाता जागरूकता हेतु शासकीय तिलक कालेज में मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालयीन छात्राओं द्वारा पूरे उत्साह के साथ सहभागिता की गई।
- 14
- 0
- 0
-
Katni- Loktantra ki Mashal Updated
ले मशाल चल पडे हैं, लोग मेरे गांव के
**************************
मतदान का संदेश लिये गांव गांव पहुच रहा लाकतंत्र का रथ
****************************************
जिले में चल रही स्वीप गतिविधियों के तहत मतदान की अलख जगाने लोकतंत्र की मशाल लिये मतदाता जागरूकता रथ गांव-गांव पहुंच रहा है। लोकतंत्र की मशाल लिये 3 जागरूकता रथ पृथक पृथक रूट से जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों की 407 में से 350 से अधिक ग्राम पंचायतों में पहुंच चुके हैं। गांव-गांव पहुंच चुके रथों का वृद्ध, युवा, दिव्यांग तथा महिला मतदाताओं द्वारा पूरे उत्साह के साथ स्वागत किया जा रहा है। कही रंगोली, कहीं दीप प्रज्जवलन तो कहीं ढोल नगाडे के साथ ग्रामीण लोकतंत्र की मशाल का स्वागत कर रहे हैं। मतदाता जागरूकता रथ में मतदान के संदेश के साथ साथ लोगों को 28 नवम्बर को नैतिक एवं अनिवार्य मतदान की शपथ भी दिलाई जा रही है तथा मतदाता जागरूकता रथ के तहत ''संकल्प हस्ताक्षर अभियान'' के तहत मतदाताओं द्वारा सफेद कपडे पर हस्ताक्षर कर संकल्प लिया जा रहा है।
ले मशाल चल पडे हैं, लोग मेरे गांव के
- 15
- 0
- 0
-
Katni- Cooking Competition & Handicraft Fair Updated
मतदाता जागरुकता के तहत पाक कला प्रतियोगिता और हस्तशिल्प मेला संपन्न
*******************************************************************
कटनी (20 नवंबर)- जिला निर्वाचन अधिकारी केवीएस चौधरी एवं स्वीप समन्वयक फ्रेंक नोबल ए के मार्गदर्शन में कटनी जिले में चलाये जा रहे मतदाता जागरुकता के अभियान स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत ’’आओ चलें, मतदान करें’’ थीम के तहत महिला मतदाता जागरुकता के लिये शासकीय कन्या महाविद्यालय में महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा पाक कला प्रतियोगिता एवं हस्तशिल ्प मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि संयुक्त कलेक्टर सपना त्रिपाठी, सहायक आयुक्त एकता अग्रवाल एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय ने व्यंजन प्रतियोगिता में निर्णायक थे। व्यंजन प्रतियोगिता मंे कुल 33 प्रतिभागियों के द्वारा भाग लिया गया। जिसके परिणाम अनुसार शासकीय कन्या महाविद्यालय कटनी की अमीसा भारती और टीम द्वारा निर्मित सेवपूड़ी को प्रथम पुरुस्कार, तिलक कॉलेज के प्रतिभागियों की टीम में शिवानी शर्मा और संचित तिवारी को द्वितीय पुरुस्कार शासकीय कन्या महाविद्यालय कटनी की टीना पाण्डेय के मोमोज को तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार क्रमश लिट्टी चोखा एवं आलू बंडा बनाने वाले प्रतिभागियों को प्राप्त हुआ है।
प्रतियोगिता में शामिल रहे व्यंजन
************************************
व्यंजन प्रतियोगिता में पॉपकार्न, ढोकला, साबूदाना बड़ा, लिट्टी चोखा, कॉफी, चिली पनीर, कुल्फी, भेलपुरी, चना मसाला, रेडीमेड शेक, चप्पटा, खीरा/अमरूद, इडली-चटनी, मंगौड़ी- चटनी, आलू, पकौड़ा, समोसा, चटनी, लेमन-टी, मूंगफली, चना, मटर, खस्ता- चटनी, मंगौड़ी, आलूबण्डा आदि शामिल रहे।
हस्तशिल्प का भी हुआ प्रदर्शन
*****************************
हस्तशिल्प मेला में हस्तनिर्मित पेंटिंग, बैग्स, मोबाईल कवर, झूमर, मिट्टी के खिलौने, थर्माकॉल की सीनरी, कपड़े पर पेंटिंग से तैयार वस्त्र, आर्टीफिशियल ज्वेलरी, पेंटिंग वाले चादर इत्यादि सामग्री महिलाओं एवं बालिकाओं के द्वारा प्रदर्शित एवं विक्रय की गई।
- 15
- 0
- 0
-
कटनी - कैम्पस एम्बेस्डर का प्रशिक्षण
जिला एवं समस्त शाासकीय एवं अशासकीय महाविद्वालयों के कैम्पस एम्बेकस्डरों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया
- 0
- 0
- 0
-
कटनी - मतदाता जागरूकता हेतु किक्रेट प्रतियोगिता
स्वीप की गतिविधियों के तहत फारेस्टर ग्राउंड में किक्रेट प्रतियोगिता का आयोजन
- 0
- 0
- 0
-
कटनी - मतदाता जागरूकता हेतु किक्रेट प्रतियोगिता Updated
स्वीप की गतिविधियों के तहत फारेस्टर ग्राउंड में किक्रेट प्रतियोगिता का आयोजन
- 8
- 0
- 0
-
katni - matdata jagrukta hetu balibal pratigogita Updated
वॉलीबॉल प्रतियोगिता में पुरुषों के साथ महिलाओं ने भी अपने जौहर दिखाए अनुकरणीय एवं स्मरण करने योग्य यह बात रही की तमाम व्यस्तता के बावजूद अधिकारी द्वय ने प्रतिभागियों के साथ खेल में हिस्सा लेकर उत्साहित किया और मनोबल बढाया। वॉलीबॉल खेलते हुए सात सर्विस प्वाइंट कंटिन्यू अर्जित किए गए। सूक्ष्म से सूक्ष्म व्यवस्था पर नजर रखते हुए उसकी पूर्ति की गई, निसंदेह यह नेतृत्व और पूरी टीम लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्धता थी इस पुरे आयोजन में मतदान करने के प्रति योवाओं को प्रेरित किया गया
- 7
- 0
- 0
-
katni- Udyogik chattrta Me E V M & VVPAT Pradarsan Updated
जिला अन्तर्गत समस्त औद्योगिक क्षेत्र में ई.व्ही एम एवं व्ही.व्ही पैट का प्रदर्शन कराकर मतदाताओ को जागरूक किया गया
- 6
- 0
- 0
-
Katni - रंगोली
समस्त विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के बच्चों द्वारा रंगोली निर्माण कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है
- 0
- 0
- 0
-
Katni- Cycle Rally for Voter's Awareness Updated
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत साइकल रैली का आयोजन
****************************************************************
स्वीप समन्वयक ने 4 किमी चलाई साइकल
*******************************************
मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए साईकल रैली का आयोजन किया गया ।जिसमें स्वीप समन्वयक मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री फ्रैंक नोबेल ए के द्वारा रैली की अगुवाई करते हुए अन्य लोगों के साथ 4 किमी तक साइकल चलाई ।रैली में नगर निगम,कन्या महाविद्यालय,तिलक महाविद्यालय,जिला शिक्षा केन्द्र,रेल्वे एवम अन्य कई विभागों के कर्मचारियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।रैली नगर निगम से प्रारंभ होकर एनकेजे बजरिया पर एक सभा के रूप में समाप्त हुई, जहां समस्त उपस्थित लोगों को मतदान की शपथ दिलाई गई।
- 10
- 0
- 0
-
Katni- Jal Shapath Updated
जल संसाधन एवं नर्मदाघाटी विकास प्राधिकरण द्वारा नहर के किनाने मानव श्रृंखला बनाकर जल शपथ द्वारा मतदाताओं को जागरूक किया गया
- 9
- 0
- 0
-
katni- mehndi pratiyogeeta Updated
’’लालच और भय पर करेगा चोट, पूरा कटनी करेगा वोट’’ का नारा लिये जिले के कालेज छात्रों ने की विभिन्न मतदाता जागरूकता गतिविधियां
***********************************************************************
विधानसभा निर्वाचन 2018 के तहत जिले में चल रहे मतदाता जागरूकता अभियान के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री केवीएस चैधरी एवं स्वीप समन्वयक श्री फ्रेन्क नोबल ए के मार्गदर्शन में जिले के समस्त शासकीय/अशासकीय महाविद्यालयों की सहभागिता रही। महाविद्यालयों के छात्र/छात्राओं द्वारा 28 नवम्बर को नैतिक एवं अनिवार्य मतदान हेतु मतदाताओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से इस सप्ताह के दौरान विभिन्न गतिविधियां की गईः-
1- दिनांक 12/11/2018 को शासकीय तिलक कालेज के छात्र/छात्राओं द्वारा ’’यूथ करेगा वोट’’ की थीम पर दीप जलाये गये।
2- दिनांक 13/11/2018 को शासकीय तिलक कालेज कटनी एवं शासकीय कालेज बहोरीबंद में मतदाता जागरूकता आधारित पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसी प्रकार शासकीय कालेज विजयराघवगढ में साइकल रैली का आयोजन किया गया। शासकीय कन्या महाविद्यालय कटनी में मतदाता जागरूकता के संबंध में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन गतिविधियों कालेज के छात्र/छात्राओं ने बढ-चढकर हिस्सा लिया।
3- दिनांक 14/11/2018 को भीतिचित्र /ग्राफिटी पेन्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें शासकीय तिलक कालेज एवं शासकीय कन्या महाविद्यालय कटनी के छात्र/छात्राओं ने कलेक्ट्रेट एवं जिला पंचायत परिसर का बाउन्ड्री वाल पर मतदाता जागरूकता आधारित चित्रों को दीवार पर उकेरा। इसी क्रम में शासकीय कालेज सिलौंडी एवं बारडोली महाविद्यालय कटनी द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया।
4- दिनांक 15/11/2018 को शासकीय तिलक कालेज कटनी के परिसर में गीत संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही अशासकीय पं. स्वामी द्वारिकादास कालेज ढीमरखेडा द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
5- दिनांक 17/11/2018 को मतदाता जागरूकता हेतु शासकीय तिलक कालेज में मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालयीन छात्राओं द्वारा पूरे उत्साह के साथ सहभागिता की गई।
- 8
- 0
- 0
-
katni - दिव्यांग /वृद्धजन महिला मतदाता सम्मान Updated
कटनी (04 नवम्बर 2018) - जिले में विधानसभा निर्वाचन 2018 अंतर्गत चल रही स्वी/प गतिविधियों के तहत ''पिंक सप्ताह'' का आयोजन किया गया। पिंक सप्ताह के दौरान 4 नवम्बर को दिव्यांग /वृद्धजन महिला मतदाता सम्मान दिवस मनाकर मतदान करने की अपील की गई। विदित हो कि पिंक सप्ताह का आयोजन 29 अक्टूबर से 4 नवम्बर तक कलेक्टर/जिला निर्वाचन अधिकारी तथा स्व ीप समन्वयक/सीईओ जिला पंचायत के मार्गदर्शन में महिला बाल विकास विभाग के द्वारा किया गया था।
- 5
- 0
- 0
-
katni - deepdan karykram Updated
हजारों दीप एक साथ जलाकर, दिया मतदान का संदेश
****************************************************
लिया मतदान का संकल्प
************************
कटनी (2 नवंबर)- जिले में चल रही स्वीप गतिविधियों के क्रम में मतदाता जागरुकता को लेकर कलेक्टर/जिला निर्वाचन अधिकारी केवीएस चौधरी एवं जिला स्वीप समन्वयक फ्रेंक नोबल ए के निर्देशन में शुक्रवार को नगर निगम के फॉरेस्टर प्लेग्राउंड में मतदाता जागरुकता का संदेश देने दीप प्रज्ज्वलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें ''पिंक वीक'' के तहत महिला मतदाताओं ने मानव श्रंखला बनाकर ''लक्ष्मी जलाये, मत का दीप'' संदेश देते हुये एक साथ हजारों दीपों को जलाकर भी इन दीपों की जगमगाहट के बीच 28 नवंबर 2018 को सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की। इस गतिविधि के आयोजन का मुख्य उद्देश्य महिला मतदाताओं को विधानसभा निर्वाचन 2018 में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिये प्रेरित करना था, जिसमें 500 से अधिक महिला मतदाताओं व महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा सुपरवाईजर्स ने अपनी सहभागिता दी।
कलेक्टर/जिला निर्वाचन अधिकारी केवीएस चौधरी ने भी इस आयोजन में पहुंचकर मतदाताओं से 28 नवंबर 2018 को लोकतंत्र की मजबूती के लिए महिला मतदाताओं से अपनी सहभागिता देते हुये अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।
शुक्रवार को नगर निगम के फॉरेस्टर प्लेग्राउंड में इस गतिविधि का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग के संयोजन से किया गया। जिसमें कटनी करेगा वोट, रंगोली और दीपदान कर मत देने का संदेश और संकल्प लिया गया।
- 5
- 0
- 0
-
katni- wall panting Updated
स्वीप के तहत जिला पंचायत की दीवार पर हुई चित्रकला
******************************************************
कटनी (14 नवंबर)- मतदाता जागरुकता की गतिविधियों के तहत निर्धारित स्वीप कैलेण्डर के अनुसार 12 नवंबर से 18 नवंबर के सप्ताह में ’’लोकतंत्र की जान, नैतिक हो मतदान’’ की थीम पर जिला पंचायत की चहार दीवारी (बाउन्ड्री) पर शासकीय तिलक महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरुकता पर आधारित चित्रकला की। जिसमें उन्होने मतदाताओं को विभिन्न चित्रों के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिये प्रेरित किया। विद्यार्थियों द्वारा दीवार पर उकेरे गये रोचक और सुन्दर चित्रकारी के साथ प्रत्येक चित्र में प्रेरणादायी संदेश मतदाता जागरुकता को लेकर दिया गया।
- 8
- 0
- 0
-
Katni - Pustak Mela Updated
जिले में चल रही स्वीप गतिविधियों के तहत दिनांक 29 अक्टूबर से नगर निगम कम्यूनिटी हाल में आयोजित मेला का आज समापन हो गया। मेले में हजारों नागरिकों तथा स्कूल/कालेज के छात्र-छात्राओं की सहभागिता रही। जहां एक ओर लोगों ने अपनी आवश्यकता तथा पसंदीदा पुस्तकों का क्रय किया, वहीं वीवीपैट के माध्यम से मतदान की प्रणाली को समझा एवं फेसबुक फोटोबूथ में सेल्फी भी ली।
मेले में सम्मिलित हुए प्रकाशकों एवं पुस्तक विक्रेताओं द्वारा भी मेले में मिले रिस्पान्स प र खुशी एवं संतुष्टि व्यक्त की। मेले के समापन विक्रेताओ को श्रीफल से सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि पूर्व में पुस्तक मेला का आयोजन 3 दिवस के लिये नियत था, किन्तु स्थानीय नागरिकों की मांग के चलते मेला आयोजन 1 दिन के लिये और बढा दिया गया था।
- 6
- 0
- 0
-
Katni - Pink Wahan Rally
स्वीप गतिविधि के तहत वाहन रैली का हुआ आयोजन, महिला मतदाताओं ने सहभागिता करते हुये दिया मतदान का संदेश
जिले में चल रही स्वीप गतिविधियों के तहत महिला मतदाओं को जागरुक करने के उद्देश्य से दिनांक 29 अक्टूबर से ’’पिंक वीक’’ का आयोजन किया जा रहा है। ’’पिंक वीक’’ के दौरान दिनांक 30 अक्टूबर 2018 को दोपहिया वाहन रैली का आयोजन हुआ, जिसमें महिला मतदाताओं ने सहभागिता करते हुये मतदाताओं को 28 नवंबर के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिये प्रेरित करते हुये संदेश दिया। मंगलवार को कलेक्ट ्रेट परिसर से प्रारंभ हुई इस दोपहिया वाहन रैली को कलेक्टर/जिला निर्वाचन अधिकारी केवीएस चौधरी तथा जिला स्वीप समन्वयक/जिला पंचायत सीईओ फ्रेंक नोबल ए ने झण्डी दिखाते हुये रवाना किया। जिसके बाद यह रैली माधवनगर गेट, बरगवां होते हुये मिशन चौक से वापस होकर कलेक्ट्रेट पहुंची।
- 0
- 0
- 0
-
Katni - Pink Wahan Rally Matdata Jagrukta Updated
स्वीप गतिविधि के तहत वाहन रैली का हुआ आयोजन, महिला मतदाताओं ने सहभागिता करते हुये दिया मतदान का संदेश
जिले में चल रही स्वीप गतिविधियों के तहत महिला मतदाओं को जागरुक करने के उद्देश्य से दिनांक 29 अक्टूबर से ’’पिंक वीक’’ का आयोजन किया जा रहा है। ’’पिंक वीक’’ के दौरान दिनांक 30 अक्टूबर 2018 को दोपहिया वाहन रैली का आयोजन हुआ, जिसमें महिला मतदाताओं ने सहभागिता करते हुये मतदाताओं को 28 नवंबर के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिये प्रेरित करते हुये संदेश दिया। मंगलवार को कलेक्ट ्रेट परिसर से प्रारंभ हुई इस दोपहिया वाहन रैली को कलेक्टर/जिला निर्वाचन अधिकारी केवीएस चौधरी तथा जिला स्वीप समन्वयक/जिला पंचायत सीईओ फ्रेंक नोबल ए ने झण्डी दिखाते हुये रवाना किया। जिसके बाद यह रैली माधवनगर गेट, बरगवां होते हुये मिशन चौक से वापस होकर कलेक्ट्रेट पहुंची।
- 7
- 0
- 0
-
katni- nukkad natak matdata jagrukta Updated
जिले में चल रही स्वीप गतिविधियों के क्रम में समस्त ब्लाकों में ग्रामीण मतदाताओ को 28 नवम्बर को नैतिक तथा अनिवार्य मतदान करने हेतु प्रेरित करने हेतु नुककड नाटक का मंचन किया गया। इस दौरान की महिला मतदाताओं तथा पहली बार वोट करने वाले युवाओं को नैतिक मतदान की शपथ दिलाई गई ।
- 8
- 0
- 0
-
katni- DEQ-District Election Quiz Updated
स्वीप के अंतर्गत हुआ इलेक्शन आधारित इंटर कालेज क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
कलेक्टर ने किये सवाल, प्रतिभागियों सहित युवाओं ने भी दिये जवाब जिला प्रशासन और भारतीय स्टेट बैंक के संयुक्त तत्वाधान में कलेक्टर/जिला निर्वाचन अधिकारी केवीएस चौधरी एवं जिला स्वीप समन्वयक/सीईओ जिला पंचायत फ्रेंक नोबल तथा भारतीय स्टेट बैंक के महाप्रबंधक संजय श्रीवास्तव द्वारा दिनांक 23 अक्टूबर को मतदाता जागरुकता अभियान के तहत जनपद पंचायत कटनी परिसर में स्थित द्वारिका भवन में अंतर-महाविद्यालयीन क्विज प्रति योगिता (DEQ-District Election Quiz) का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर निर्वाचन आयोग द्वारा चयनित जिले की ब्रांड एंबेस्डर रानू परधान भी मौजूद रहीं।डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन 2018 क्विज प्रतियोगिता में जिले के 21 अशासकीय एवं शासकीय महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। क्विज प्रतियोगिता के तहत प्रथम चरण में 15 मिनट का क्वालिफाईंग टेस्ट का आयोजन किया गया। जिसमें 6 टीमों का चयन फाईनल क्विज प्रतियोगिता के लिये चयनित हुई। अगले चरण में इन चयनित 6 टीमों को इंडीविजुअल राउण्ड, बजर राउण्ड के दौरान प्रतियोगिता में सवालों एवं जवाबों का सिलसिला प्रारंभ हुआ।क्विज प्रतियोगिता में सभी चयनित टीमों के मेम्बर्स ने बड़े उत्साह के साथ अपनी सहभागिता करते हुये सवालों के जवाब दिये। जिसके बाद विजेता टीमों में प्रथम स्थान शासकीय तिलक महाविद्यालय कटनी को 10 हजार रुपये, द्वितीय स्थान में नालंदा महाविद्यालय को 7 हजार रुपये एवं तृतीय स्थान पर शासकीय महाविद्यालय बरही को 5 हजार रुपये की राशि, प्रशस्ति पत्र सहित स्मृति चिन्ह कलेक्टर/जिला निर्वाचन अधिकारी, स्वीप समन्वयक/सीईओ जिला पंचायत एवं जिले की ब्रांड एंबेस्डर रानू प्रधान ने प्रदान किये। इसके साथ ही चीयरिंग अवॉर्ड के लिये साईनाथ नर्सिंग कॉलेज को प्रदान करते हुये पुरुस्कृत किया गया। इस अवसर पर दर्शक दीर्घा से सही सवालों के जवाब देने वाले युवाओं को भी सांत्वाना पुरुस्कार प्रदान किये गये।क्विज के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी केवीएस चौधरी ने उपस्थित प्रतिभागियों एवं युवाओं से निर्वाचन संबंधी विभिन्न सवाल पूछे। जिसमें उन्होने रिटर्निंग ऑफीसर क्यों कहा जाता है, मतदाता सूची में नाम जोड़ने एवं पृथक करने के लिये निर्धारित फॉर्म के संबंध में सवाल किये। क्विज प्रतियोगिता के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चौधरी ने ईवीएम एवं विधानसभा निर्वाचन 2018 में प्रथम बार प्रयुक्त होने वाली मशीन वीवीपैट के संबंध में विस्तृत जानकारी भी दी गई। इसके साथ ही श्री चौधरी ने मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में प्रत्येक मतदाता से अपनी सहभागिता देते हुये मतदान करने की अपील भी की।
- 10
- 0
- 0
-
katni- lok tantra ki mashal Updated
मतदान का संदेश लेकर ''लोकतंत्र की मशाल'' रवाना जिले में चल रही स्वी'प गतिविधियों के तहत कलेक्टर/जिला निर्वाचन अधिकारी केवीएस चौधरी, स्वीप समन्वयक/जिला पंचायत सीईओ फ्रेंक नोबल ए एवं जिला स्वीप आईकॉन दिव्यांग नेशनल पैरा जूडो चेम्पियन कुमारी रानू प्रधान द्वारा शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में ’’लोकतंत्र की मशाल’’ की स्थापना कर अभियान का शुभारंभ किया गया। इसके उपरान्त हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरुकता का संदेश एवं ''लोकतंत्र की मशाल'' लिये 3 रथों को रवाना किया गया। य े तीनों रथ ’’लोकतंत्र की मशाल’’ को लेकर प्रत्येक ग्राम पंचायतों में जायेंगे। जहां पर मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाने के साथ ही 1 मीटर चौड़े एवं 1.5 मीटर लंबे कपडे में मतदान संकल्प के रुप में हस्ताक्षर करवाते हुये संकल्प पत्र भी भरवाया जायेगा। इस दौरान कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि मतदाता जागरुकता का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिये प्रेरित करना है।मतदाता जागरुकता को लेकर रवाना किये गये रथ/वाहन में पहला रथ बहोरीबंद एवं रीठी क्षेत्र के ग्रामों में भ्रमण करेगा। वहीं दूसरा रथ कटनी और विजयराघवगढ़ क्षेत्र एवं तीसरा रथ बड़वारा और ढीमरखेड़ा क्षेत्र के ग्रामों में भ्रमण करेगा। प्रत्येक रथ/वाहन के समन्वयक संबंधित विकासखण्ड के अनुविभागीय अधिकारी को बनाया गया है। साथ ही नोडल के रुप में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
- 5
- 0
- 0