

Sveep Agra
-
Posts
289 -
Joined
-
Last visited
Sveep Agra's Achievements
Newbie (1/14)
-
मॉडल और सखी बूथ Updated
दिनाँक 18 अप्रैल 2019 को सम्पन्न लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 को ब्लॉक डेवलपमेंट अफसर एवं अधिशाषी अधिकारीयों की प्रेरणा और नागरिक संस्थाओं के सहयोग से बनाये गए जनपद आगरा के उपनगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बनाये गए मॉडल और सखी बूथ की झलकी ।
- 53
- 0
- 0
-
Sveep Agra Activity Dtd.15 April, Eklavya Stadium, Rally & Oath Updated
अगर घर की महिला चुनावी साक्षर है और उन्हें वोट डालने के लिए प्रेरित किया जाता है, तो वह आने वाली पीढ़ियों और पूरे समाज को प्रभावित करती हैं। महिला सशक्तीकरण बढ़ते समय की जरूरत है। चुनावी साक्षर महिला एक माँ है, वह एक पत्नी है, वह एक बहन है, वह एक जीवन साथी है, और उसे एक नहीं बल्कि दो परिवारों का सदस्य माना जाता है ।अब नारी की बारी कार्यक्रम के अंतर्गत रैली और शपथ के पीछे हिंदुस्तान समाचार पत्र और स्वीप आगरा का उद्देश्य आगामी लोकसभा चुनाव में महिलाओं की शत प्रतिशत भागेदारी सुनिश्चित करना है।
- 26
- 0
- 0
-
Sveep Agra Updated
- 1
- 0
- 0
-
Voting Voter Awareness Express Bus #sveepagra Updated
- 1
- 0
- 0
-
Sveep Agra Activity Matdata Jagrookta Express Bus Dtd.5th April 2019 Updated
#DeshKaMahaTyohar #LoksabhaElections2019 #AgraVotes2019 लोकतंत्र के अनगिनित रंग चित्रकला प्रतियोगिता सौजन्य से - ललित कला संस्थान डा० भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय , आगरा। मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस बस के आगमन और स्वागत के अवसर पर।
- 34
- 0
- 0
-
Sveep Agra Activity Dtd, 5th April 2019 Voter Awareness Express Updated
लोकसभा समान्य निर्वाचन -2019 के अवसर पर मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस के आगमन के अवसर पर दिनांक 04.04.19 को सन्त रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय, बल्केष्वर आगरा मे जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय सचिव मनमोहन चावला, प्राचार्या डॉ मोहिनी तिवारी, निदेशक रवि कान्त चावला द्वारा मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस के चालक व परिचालक का माला पहनाकर स्वागत किया गया। संस्थान द्वारा शक्ति सुशील मंदिर चौराहे पर बल्केश्वर क्षेत्र में मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए छात्राओं ने मतदाता एक्सप्रेस के साथ साथ नुक्कड़ नाटक, भाषण व मतदाता गीत की मनमोहक प्रस्तुति जनता के समक्ष की । इस कार्यक्रम में आगरा मतदान आइकॉन अंतरराष्ट्रीय शूटर सोनिया शर्मा एवं स्वीप सह प्रभारी डॉ श्वेता सैनी, बसंत गुप्ता व जितेन्द्र सिंह जी मौजूद रहे।
नुक्कड़ नाटक में प्रतिभागी छात्राएं रूपम पाल, चंचल पांडे, नम्रता सिंह, नीतू सिंह, पूजा, निमेष, वर्षा शर्मा, वैशाली शर्मा, ज्योतिमा शाक्य, सुधा चौधरी, चेतना सोभवानी, दीपिका आदि ने प्रस्तुति दी एवं मतदाता गीत की प्रस्तुति बीo एo प्रथम वर्ष की छात्रा आभा सिंह द्वारा दी गई। आयोजन मैं प्रवक्ता डॉ योजना मिश्रा, अंजू पचौरी, निरोज यादव, सोनिया शर्मा आदि का योगदान रहा। छात्राओं ने इंटरनेशनल शूटर सोनिया शर्मा के साथ उत्साहपूर्वक सेल्फी खिंचवाई
- 12
- 0
- 0
-
Sveep Agra Activity @ Agra Cantt Railway Station Dtd 3rd April 2019 . Updated
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन ,आगरा और आगरा रेलवे ने मिलकर लोक सभा चुनाव 2019 के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया ।चुनाव आयोग और भारतीय रेलवे मिलकर लोक सभा चुनाव 2019 के लिए को आगे बढ़ा रहे हैं। मतदाता जागरूकता अभियान और प्रेरक संदेशों के लिए लंबी दूरी की रेलगाड़ी का प्रयोग किया जा रहा है। इन ट्रेनों पर मतदाता हेल्पलाइन नंबर और राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल सहित नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण नंबरों का विवरण भी है। इसके अलावा प्रेरक संदेश भी हैं जो मतदाताओं को वोट देने के लिए प्रेरित करेंगे।हिमसागर एक्सप्रेस को डॉक्टर श्वेता सैनी , को नोडल स्वीप , जिला मुख्यालय आगरा और श्री डी के सिंह ए डी आर एम , आगरा नेकैंट रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया।हिमसागर एक्सप्रेस एक साप्ताहिक ट्रेन है जो 12 राज्यों में 71 घंटे की अवधि के दौरान 69 स्टॉप के साथ 3714 किलोमीटर की दूरी तय करती है। अंतिम स्टेशन सहित 5 मिनट या उससे अधिक के ठहराव के साथ 29 स्टॉप हैं। रेलवे के द्वारा संदेश को फैलाने के लिए नागरिकों को ट्रेन के साथ एक तस्वीर क्लिक करने और इसे सोशल मीडिया पर अपलोड करने के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। प्लेटफार्म नंबर एक पर नुक्कड़ नाटक लोकतंत्र का महा त्यौहार का मंचन किया गया। यात्रियों जिसमे विशेषकर युवा और महिलाएँ सहित अन्य व्यक्तियों द्वारा उत्साहपूर्वक सेल्फी खिंचवाया। यात्रियों द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की प्रशंसा की गई। भारतीय रेलवे के पास दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है। रेल मंत्रालय द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय रेलवे में औसतन प्रति दिन 22.24 मिलियन यात्री यात्रा करते हैं और 3.04 मिलियन टन माल ढोया जाता है। यह व्यापक नेटवर्क शहरों के साथ-साथ गांवों में भी संदेश को फैलाने का कार्य सुनिश्चित करता है।
- 13
- 0
- 0