

sveepprayagraj
SVEEP District Officer-
Posts
545 -
Joined
-
Last visited
Work Profile
-
Designation
SVEEP Nodal Officer
-
State
Uttar Pradesh
Recent Profile Visitors
The recent visitors block is disabled and is not being shown to other users.
sveepprayagraj's Achievements
Newbie (1/14)
-
-
अमर उजाला के सहयोग से महानगर के अपार्टमेंट्स में सघन मतदाता जागरूकता अभियान तथा दैनिक जागरण के सहयोग से आयोजित जनतंत्र की वाल कार्यक्रम
Images added to a digital library album owned by sveepprayagraj in Uttar Pradesh
अमर उजाला के सहयोग से महानगर के अपार्टमेंट्स में सघन मतदाता जागरूकता अभियान तथा दैनिक जागरण के सहयोग से आयोजित जनतंत्र की वाल कार्यक्रम -
दैनिक जागरण एव स्वीप प्रयागराज की ओर से जनतंृ की वाल
Images added to a digital library album owned by sveepprayagraj in Uttar Pradesh
-
अमर उजाला के सहयाेेेग से प्रयागमहानगर के २० अपारटमेंट में स्वीप प्रयागराज की ओर से मतदाता जागरूकता
Images added to a digital library album owned by sveepprayagraj in Uttar Pradesh
-
स्वीप प्रयागराज की गतिविधिया समाचार अखबारो की नजर में
Images added to a digital library album owned by sveepprayagraj in Uttar Pradesh
-
DIVISIONAL VOTER AWARENESS MEETING, AMA CONVENSION CENTER PRAYAGRAJ
Images added to a digital library album owned by sveepprayagraj in Uttar Pradesh
Sveep प्रयागराज की ओर से इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के कन्वेंशन सेंटर में दिनांक 4 अप्रैल को आयोजित मंडलीय मतदाता जागरूकता संगोष्ठी में मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश श्री एल वेंकटेश्वर लू शामिल हुए। इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक, मंडलायुक्त प्रयागराज मंडल, पुलिस महा निरीक्षक प्रयागराज एवं प्रयागराज के जिला अधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी सहित फतेहपुर प्रतापगढ़ एवं कौशांबी के जिला अधिकारी भी उपस्थित थे ।संगोष्ठी में 1000 से अधिक लोगों ने प्रतिभाग किया, जिसमें इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब से जुड़े नोडल अधिकारियों सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि शामिल थे। -
SVEEP RAILY PROGRAM SORAON
Images added to a digital library album owned by sveepprayagraj in Uttar Pradesh
-
EVM/VVPAT TRAINING PROGRAM IN MILITERY OFFICE PRAYAGRAJ
Images added to a digital library album owned by sveepprayagraj in Uttar Pradesh
-
EVM/VVPAT PRESENTATION PROGRAM INARYA KANYA PG COLLEGE & DISTRICT BAR ASSOCIATION PRAYAGRAJ UTTAR PRADESH
Images added to a digital library album owned by sveepprayagraj in Uttar Pradesh
निर्वाचन आयोग के स्वीप कार्यक्रम के तहत आज आर्य कन्या पीजी कॉलेज के सभागार में आर्य महिला पीजी कॉलेज एवं आर्य कन्या इंटरमीडिएट कॉलेज की शिक्षिकाओं के बीच ई वी एम और वीवीपै ट का प्रदर्शन किया गया।पूर्वान्ह में जिला अधिवक्ता संघ के सभागार में भी प्रदर्शन का आयोजन किया गया। स्वीप के सहायक प्रभारी अधिकारी डा निरंजन सिंह ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए लोगों में एवी एम को लेकर व्याप्त भ्रम को दूर किया जाना आवश्यक है।उन्होंने कहा कि यह मशीन तकनीकी तौर पर पूरी तरह से सुरक्षित है।आर्य कन्या पी जी कालेज के सभागार में आयोजित प्रदर्शन कार्यक्रम में कालेज की प्राचार्य डॉ रमा सिंह ने कहा कि मतदान कार्य राष्ट्रीय कर्तव्य की श्रेणी में आता है,जिसमें सभी की सहभागिता आवश्यक है।उन्होंने कहा कि इवीएम को लेकर समाज में जो भ्रम की स्थितियां बनी थी उसे दूर करने का निर्वाचन आयोग का प्रयास अत्यंत सराहनीय है।आज के प्रशिक्षण के बाद शिक्षिकाओं का दायित्व बनता है कि वह लोगों को ईवीएम के प्रति जागरूक करें और उन्हें गुमराह होने से बचाएं।कालेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष पंकज जायसवाल ने शिक्षिकाओं से मतदाता जागरुकता अभियान में सहयोग की अपील की।इस अवसर पर आर्य कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य शशि श्रीवास्तव सहित पीजी और इंटर कालेज की शिक्षिकाए और छात्राएं उपस्थित थीं। अपराहन में जिला अधिवक्ता संघ के सभागार में भी प्रदर्शन का कार्यक्रम हुआ,जिसमें अधिवक्ताओं को इवीएम की तकनीकी और प्रशासनिक सुरक्षा की जानकारी देते हुए मतदान के लिए जागरूकता अभियान में सहयोग की अपील की। इस अवसर पर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष उमाशंकर तिवारी,अधिवक्ता जगदीश कुमार त्रिपाठी,मनीष खन्ना,भगवंत प्रसाद पाण्डेय,राधा रमण मिश्रा,बाबू राम यादव,मनोज कुमार सिंह,अनिल यादव एवं अरविंद मिश्र आदि उपस्थित थे। -
EVM/VVPAT PRESENTATION AT HIGH COURT BAR ASSOCIATION ALLAHABAD
Images added to a digital library album owned by sveepprayagraj in Uttar Pradesh
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर स्वीप कार्यक्रम के तहत आज हाईकोर्ट बार एससियेशन तथा एमएनएनआईटी में दो सत्रों में आयोजित सेक्टर मजिस्ट्रेट के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान ईवीएम और वीवीपेट के सुरक्षा मानकों की जानकारी दी गई। स्वीप के सहायक प्रभारी अधिकारी डा निरंजन सिंह ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यू कम्युनिटी सेंटर में आयोजित ईवीएम और वीवीपैट के प्रेजेंटेशन कार्यक्रम में अधिवक्ताओं द्वारा मशीनों की सुरक्षा को लेकर पूछे गए सवालों के भी जवाब दिए। उन्होंने बताया कि यह मशीन तकनीकी तौर पर पूरी तरह से सुरक्षित है और प्रशासनिक सुरक्षा तंत्र बहुत ही प्रभावशाली है, जिसे भेद पाना किसी भी व्यक्ति या एजेंसी के लिए कठिन है। डॉ सिंह ने ईवीएम के इतिहास से लेकर सुरक्षा मानकों की व्यापक जानकारी दी और बताया कि इसमें इस्तेमाल होने वाले सॉफ्टवेयर का विकास स्वतंत्र रूप से गठित टेक्निकल एक्सपर्ट कमिटी की देखरेख में किया जाता है। उन्होंने बताया कि मशीन से संबंधित सुरक्षा मानकों की जानकारी देने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा देश भर में अभियान चलाया जा रहा है। प्रयागराज में स्वीप कार्यक्रम के तहत अब तक दर्जनों स्थानों पर ईवीएम और वीवीपैट का प्रदर्शन किया जा चुका है और मतदान से पहले यह कार्यक्रम अनवरत जारी रहेगा। एमएनएनआईटी में आयोजित सेक्टर मजिस्ट्रेट के प्रशिक्षण कार्यक्रम में ईवीएम और वीवीपैट के सुरक्षा मानकों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि आम लोगों को और जनप्रतिनिधियों को यह बताना जरूरी है कि यह मशीन सुरक्षा मानकों की कसौटी पर पूरी तरह से खरी है और इसमें किसी भी प्रकार से छेड़छाड़ संभव नहीं है। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन में आयोजित डेमोंसट्रेशन कार्यक्रम के दौरान बार के अध्यक्ष राकेश पांडे ,महासचिव जितेंद्र बहादुर सिंह ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा "गांधी", कोषाध्यक्ष सुरेंद्र नाथ मिश्र, संयुक्त सचिव प्रशासन प्रियदर्शी त्रिपाठी, संयुक्त सचिव सर्वेश दुबे के अलावा पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष शशि शेखर तिवारी ,पूर्व कार्यकारिणी सदस्य ओम आनंद ,कैलाश पांडे ,राहुल श्रीवास्तव ,स्टैंडिंग काउंसिल विक्रम सिसोदिया, सुधीर मालवीय और अरुण कुमार आदि उपस्थित थे । -
स्वीप प्रयागराज की ओर से १० मार्च को संगम नोज पर आयोजित " निर्भीक,नैतिक और शत प्रतिशत मतदान का,संगम से संकल्प " कार्यक्रम
Images added to a digital library album owned by sveepprayagraj in Uttar Pradesh
भारत निर्वाचन आयोग के स्वीप कार्यक्रम के तहत संगम नोज पर आधा दर्जन के लगभग कार्यक्रम आयोजित कर मतदाता जागरूकता का देश व्यापी संदेश दिया गया।" नैतिक,निर्भीक और शत प्रतिशत मतदान का,संगम से संकल्प " थीम पर आधारित कार्यक्रम में सेना से लेकर समाज के सभी क्षेत्रों की भागीदारी रही। स्वीप प्रयागराज की ओर से आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में दृश्य कला विभाग इलाहाबाद विश्वविद्यालय के 120 से अधिक छात्रों ने रेr रेत शिल्प निर्माण कर मतदाता जागरूकता का देशव्यापी संदेश दिया युवा कलाकारों द्वारा निर्मित रेत शिल्प से मतदान कर संदेश हजारों लोगों ने ग्रहण किया I सुबह 7:00 बजे से शुरू होकर अपराहन 3:00 बजे तक चली कार्यशाला को देखने के लिए संगम पर स्नान करने पहुंचे हजारों लोग आए। भारत स्काउट गाइड, एनसीसी सहित अन्य संगठनों की ओर से बड़े हनुमान मंदिर से लेकर संगम नोज तक मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई। रैली का नेतृत्व एनसीसी के अधिकारी और जिला स्काउट कमिश्नर एम एम शंखधर और प्रशिक्षक राज नारायण शुक्ल कर रहे थे।संगम नोज पर रेत शिल्प का संयोजन दृष्यकलk विभाग के फैकल्टी अजय जायसवाल,परशुराम यादव,धर्मेन्द्र कुमार और ऋतुराज ने किया।इस अवसर पर पोस्टर प्रदर्शनी भी लगाई गई,जिसे सैकड़ों लोगो ने देखा। मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रोद्यौगिकी संस्थान के दो दर्जन से अधिक छात्र छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नैतिक, निर्भीक और शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया।राजर्षी टंडन महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने भी नुक्कड़ नाटक का प्रभावशाली मंचन कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।इस अवसर पर डी पी गर्ल्स कॉलेज ,मेरी वाना मेकर गर्ल्स कॉलेज और स्काउट के छात्र छात्राओं ने देश भक्ति गीत और नृत्य के माध्यम से जागरूकता अभियान में उत्कृष्ट योगदान दिया। पी ए सी चतुर्थ वाहिनी के जवानों ने अपने बैंड के माध्यम से लोगों में देश भक्ति का जज्बा पैदा किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अरविंद सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि एक साथ कई माध्यमों के जरिए मतदाताओं के बीच में हम व्यापक संदेश देने में कामयाब रहे हैं।उन्होंने लोगों से निर्भीक और निष्पक्ष मतदान की अपील की।निर्वाचन आयोग के आइकन अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी अभिन्न श्याम गुप्त और आर जे गोविंद ने युवाओं को मतदान में हिस्सा लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संयोजन और संचालन सहायक प्रभारी अधिकारी स्वीप कार्यक्रम डॉ निरंजन सिंह ने किया।इस अवसर पर एम एन एन आई टी सैक के चेयरमैन प्रोफेसर राजेश कुमार गुप्ता,जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी विपिन उपाध्याय,जिला स्काउट गाइड कमिश्नर एम एम शंखधर,राज नारायण शुक्ल,राजर्षी टंडन महिला महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ रंजना त्रिपाठी,डी पी गर्ल्स कॉलेज की प्रिंसिपल वीना विल्सन सहित आर ए इफ ,एन सी सी,पी ए सी के जवान और अधिकारी उपस्थित थे। -
स्वीप प्रयागराज की ओर से १० मार्च को संगम नोज पर आयोजित " निर्भीक,नैतिक और शत प्रतिशत मतदान का,संगम से संकल्प " कार्यक्रम
Images added to a digital library album owned by sveepprayagraj in Uttar Pradesh
-
महालेखाकार कार्यालय प्रयागराज में evm और vvpat का प्रदर्शन
Images added to a digital library album owned by sveepprayagraj in Uttar Pradesh
प्रयागराज,११ मार्च।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर स्वीप कार्यक्रम के तहत महालेखाकार कार्यालय के मनोरंजन क्लब में ई वी एम और वी वी पेट का प्रदर्शन किया गया।इस अवसर पर उप महालेखाकार प्रशासन पंकज वर्मा और उप महालेखाकार फंड आर के खरे सहित पांच सौ से अधिक अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। निर्वाचन कार्यालय के सहायक प्रभारी अधिकारी स्वीप डॉ निरंजन सिंह ने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से ई वी एम का इतिहास और तकनीकी विशेषताओं के बारे में बताते हुए कहा कि मशीन को हैक करने के अबतक के सारे दावे विफल रहे हैं।उन्होंने बताया कि आयोग का उद्देश्य देश के महत्वपूर्ण विभागों और शिक्षण संस्थाओं में ई वी एम और वी वी पेट का प्रजेंटेशन के जरिए भ्रांतियां दूर करना है।इसी के तहत जनपद के सभी महत्वपूर्ण विभागों और शिक्षण संस्थाओं में ई वी एम का प्रदर्शन किया जा रहा है। एजी ऑफिस के उप महालेखाकार सहित सैकड़ों अधिकारियों और कर्मचारियों ने माक पोल कर ई वी एम का प्रदर्शन देखा।उप महालेखाकार प्रशासन पंकज वर्मा ने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने आस पास के लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करें और ई वी एम को लेकर भ्रांतियों को भी दूर करें। इस अवसर पर सीनियर आडिटर वी वी सिंह,प्रकाश सिंह और राज्य स्तरीय प्रशिक्षण अधिकारी इंजीनियर उमानाथ मिश्र उपस्थित थे। -
स्वीप प्रयागराज की ओर से १० मार्च को संगम नोज पर आयोजित " निर्भीक,नैतिक और शत प्रतिशत मतदान का,संगम से संकल्प
Images added to a digital library album owned by sveepprayagraj in Uttar Pradesh
भारत निर्वाचन आयोग के स्वीप कार्यक्रम के तहत संगम नोज पर आधा दर्जन के लगभग कार्यक्रम आयोजित कर मतदाता जागरूकता का देश व्यापी संदेश दिया गया।" नैतिक,निर्भीक और शत प्रतिशत मतदान का,संगम से संकल्प " थीम पर आधारित कार्यक्रम में सेना से लेकर समाज के सभी क्षेत्रों की भागीदारी रही। स्वीप प्रयागराज की ओर से आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में दृश्य कला विभाग इलाहाबाद विश्वविद्यालय के 120 से अधिक छात्रों ने रेr रेत शिल्प निर्माण कर मतदाता जागरूकता का देशव्यापी संदेश दिया युवा कलाकारों द्वारा निर्मित रेत शिल्प से मतदान कर संदेश हजारों लोगों ने ग्रहण किया I सुबह 7:00 बजे से शुरू होकर अपराहन 3:00 बजे तक चली कार्यशाला को देखने के लिए संगम पर स्नान करने पहुंचे हजारों लोग आए। भारत स्काउट गाइड, एनसीसी सहित अन्य संगठनों की ओर से बड़े हनुमान मंदिर से लेकर संगम नोज तक मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई। रैली का नेतृत्व एनसीसी के अधिकारी और जिला स्काउट कमिश्नर एम एम शंखधर और प्रशिक्षक राज नारायण शुक्ल कर रहे थे।संगम नोज पर रेत शिल्प का संयोजन दृष्यकला विभाग के फैकल्टी अजय जायसवाल,परशुराम यादव,धर्मेन्द्र कुमार और ऋतुराज ने किया।इस अवसर पर पोस्टर प्रदर्शनी भी लगाई गई,जिसे सैकड़ों लोगो ने देखा। मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रोद्यौगिकी संस्थान के दो दर्जन से अधिक छात्र छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नैतिक, निर्भीक और शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया।राजर्षी टंडन महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने भी नुक्कड़ नाटक का प्रभावशाली मंचन कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।इस अवसर पर डी पी गर्ल्स कॉलेज ,मेरी वाना मेकर गर्ल्स कॉलेज और स्काउट के छात्र छात्राओं ने देश भक्ति गीत और नृत्य के माध्यम से जागरूकता अभियान में उत्कृष्ट योगदान दिया। पी ए सी चतुर्थ वाहिनी के जवानों ने अपने बैंड के माध्यम से लोगों में देश भक्ति का जज्बा पैदा किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अरविंद सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि एक साथ कई माध्यमों के जरिए मतदाताओं के बीच में हम व्यापक संदेश देने में कामयाब रहे हैं।उन्होंने लोगों से निर्भीक और निष्पक्ष मतदान की अपील की।निर्वाचन आयोग के आइकन अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी अभिन्न श्याम गुप्त और आर जे गोविंद ने युवाओं को मतदान में हिस्सा लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संयोजन और संचालन सहायक प्रभारी अधिकारी स्वीप कार्यक्रम डॉ निरंजन सिंह ने किया।इस अवसर पर एम एन एन आई टी सैक के चेयरमैन प्रोफेसर राजेश कुमार गुप्ता,जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी विपिन उपाध्याय,जिला स्काउट गाइड कमिश्नर एम एम शंखधर,राज नारायण शुक्ल,राजर्षी टंडन महिला महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ रंजना त्रिपाठी,डी पी गर्ल्स कॉलेज की प्रिंसिपल वीना विल्सन सहित आर ए इफ ,एन सी सी,पी ए सी के जवान और अधिकारी उपस्थित थे। -
EVM & VVPAT DEMONSTRATION IN MNNIT PRAYAGRAJ
Images added to a digital library album owned by sveepprayagraj in Uttar Pradesh