-
Content Count
2,931 -
Joined
-
Last visited
Work Profile
-
Designation
SVEEP Nodal Officer
-
State
Uttar Pardesh
Recent Profile Visitors
The recent visitors block is disabled and is not being shown to other users.
-
मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम -Rudrapur BLO Supervisor (Anshul Gupta)
SVEEP DEORIA OFFICE added images to a digital library album in Uttar Pradesh
विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहट 336 रुद्रपुर विधानसभा में न्याय पंचायत डहरौली बुजुर्ग में मतदाता सूची पुनरीक्षण एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन बीएलओ सुपरवाइजर श्री अंशुल गुप्ता के नेतृत्व में किया गया . इस अवसर पर नवीन मतदाताओं का पंजीकरण के साथ साथ महिला मतदाताओं के पंजीकरण एवं सहभागिता का महत्त्व श्री अंशुल गुप्ता ने विभिन्न बूथों पर बताया . इस अवसर पर बीएलओ कपिल देव, उमेशकुमार,मनोज कुमार ,भगवंता देवी,रीता देवी,सुमित्रा देवी,मुन्नी देवी,माया देवी,वंदना देवी,बिट्टू कुमार,अंजना देवी,सतीश कुमार समेत सम्बंधित ग्राम पंचायतों के मतदाता गण उपस्थित रहे. -
चंद्रशेखर आजाद इण्टर मीडिएट कालेज देवगांव-गौरीबाजार, जनपद-देवरिया मे मतदाता जगरुकता कार्यक्रम (sveep deoria)
SVEEP DEORIA OFFICE added images to a digital library album in Uttar Pradesh
चंद्रशेखर आजाद इण्टर मीडिएट कालेज देवगांव-गौरीबाजार, जनपद-देवरिया मे मतदाता जगरुकता जागरूकता कार्यक्रम एवम् मतदात शपथ का आयोजन -
स्वीप कार्यक्रम के तत्वावधान में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम समाचार पत्रों में
SVEEP DEORIA OFFICE added images to a digital library album in Uttar Pradesh
देवरिया सदर विधानसभा में उपचुनाव के क्रम में स्वीप कार्यक्रम के तत्वावधान में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम समाचार पत्रों में -
वार्ड नंबर 7 सोमनाथ नगर देवरिया में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन (Sveep deoria)
SVEEP DEORIA OFFICE added images to a digital library album in Uttar Pradesh
विधानसभा उपचुनाव 337 देवरिया सदर के अंतर्गत स्वीप मतदाता जागरूकता अभियान के सफल संचालन के क्रम में वार्ड नंबर 7 सोमनाथ नगर देवरिया में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्रीमती सुनीता सिंह, नीलम सिंह , सुमेधा सिंह एवं मैमुननिशा ने मतदाता जागरूकता गीत 'जय जय होगी लोकतंत्र की होगा देश महान जी' ••• के माध्यम से सभी को अपने वोट देने के अधिकार जानने एवं मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया । अरविंद सिंह,आशुतोष यादव प्रमोद कुशवाहा ने लोकतंत्र की मजबूती के लिए कीमती मत एवं मतदान के महत्व को बताते हुए शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया । भोला चौधरी जी ने -
दीनदयाल इंटरमीडिएट कॉलेज न्यू कॉलोनी देवरिया में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन(sveep deoria)
SVEEP DEORIA OFFICE added images to a digital library album in Uttar Pradesh
विधानसभा उपचुनाव 337 देवरिया सदर के अंतर्गत स्वीप मतदाता जागरूकता अभियान के सफल संचालन के क्रम में दिनांक 31 अक्टूबर 2020 को दीनदयाल इंटरमीडिएट कॉलेज न्यू कॉलोनी देवरिया में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्रीमती सुनीता सिंह, नीलम सिंह , सुमेधा सिंह एवं मैमुननिशा ने मतदाता जागरूकता गीत " हमने मन में ठानी है कुछ भी हो मतदान करेंगे••• के माध्यम से सभी को अपने वोट देने के अधिकार जानने एवं मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया । अरविंद सिंह,आशुतोष यादव प्रमोद कुशवाहा ने लोकतंत्र की मजबूती के लिए कीमती मत एवं मतदान के महत्व को बताते हुए शत प्रतिशत मतदान के लिए -
ग्राम साहू टोला में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जनचौपाल एवं चुनाव पाठशाला एवं घर घर दस्तक कार्यक्रम का आयोजन(sveep Deoria)
SVEEP DEORIA OFFICE added images to a digital library album in Uttar Pradesh
31अक्टूबर को स्वीप कार्यक्रम के के अंतर्गत विधान सभा देवरिया सदर स्थित ग्राम साहू टोला में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जनचौपाल एवं चुनाव पाठशाला एवं घर घर दस्तक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।टीम लीडर सुनीता सिंह, मैमुननिशा, सुमेधा सिंह,नीलम सिंह तथा अरविन्द सिंह, प्रमोद कुशवाहा, आशुतोष यादव, श्रीराम गुप्ता द्वारा मतदाता गीत प्रस्तुत कर मतदाताओं से 3 नवम्बर को मतदान करने हेतु जागरूक किया गया।पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष श्री विनोद सिंह की उपस्थिति में मतदाता शपथ दिलाई गई।टीम लीडर भोला चौधरी ने सभी को बिना भय,बिना लोभ तथा बिना दबाव के मतदान करने की अपील की।इस दौरान सम्मानित अध्या -
महाराजा अग्रसेन बालिका इंटर कालेज में मतदाता जागरूकता अभियान
SVEEP DEORIA OFFICE added images to a digital library album in Uttar Pradesh
आज दिनांक 28 अक्टूबर को स्वीप देवरिया के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत महाराजा अग्रसेन बालिका इंटर कालेज के प्रांगण में प्रधानाचार्या श्रीमती आशा पाठक तथा शिक्षक गण सहित उपस्थित छात्राओं को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मतदाता शपथ दिलाई गई।इस दौरान श्रीराम गुप्ता द्वारा मतदाता जागरूकता गीत प्रस्तुत किया। श्रीमती सुमेधा सिंह, सुनीता सिंह, मैमुन्निशा,नीलम सिंह,आशुतोष यादव तथा अरविंद सिंह ने मतदान की महत्ता पर प्रकाश डाला। भोला चौधरी ने कहा कि 3 नवम्बर को ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने अभिभावकों तथा पास पड़ोस के व्यक्तियों को मतदान हेतु प्रेरित करें। प्रमोद कुशवाहा ने बि -
मॉडर्न सिटी मांटेसरी इंटरमीडिएट कॉलेज नेहरू नगर तथा महाराजा अग्रसेन बालिका इंटर कालेज में मतदाता जागरूकता अभियान
SVEEP DEORIA OFFICE added images to a digital library album in Uttar Pradesh
मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप के तहत मॉडर्न सिटी मांटेसरी इंटरमीडिएट कॉलेज नेहरू नगर तथा महाराजा अग्रसेन बालिका इंटर कालेज में लोगों को जागरूक किया गया । भोला चौधरी के नेतृत्व में पहुँची स्वीप टीम ने मतदाता शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम प्रभारी सुनीता सिंह, सुमेधा सिंह,नीलम सिंह, मैमुन निशा द्वारा जागरूकता गीत प्रस्तुत किया गया। अरविन्द कुमार सिंह, आशुतोष यादव, प्रमोद कुशवाहा, श्रीराम गुप्ता द्वारा मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान प्रधानाचार्य आद्या प्रसाद तिवारी, संतोष कन्नौजिया तथा अखिलेश मिश्रा मौजूद रहे । -
Voter awareness programme at Nehru Yuva kendra deoria(Sveep deoria)
SVEEP DEORIA OFFICE added images to a digital library album in Uttar Pradesh
-
प्रेस्टीज ट्यूटोरियल इंटरमीडिएट कॉलेज मेंमतदाता जागरूकता कार्यक्रम (Sveep deoria)
SVEEP DEORIA OFFICE added images to a digital library album in Uttar Pradesh
दिनांक 27 अक्टूबर को स्वीप देवरिया के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत प्रेस्टीज ट्यूटोरियल इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रांगण में प्रधानाचार्य तथा शिक्षक गण सहित उपस्थित विद्यार्थियों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मतदाता शपथ दिलाई गई इस दौरान श्री राम गुप्ता ने मतदाता जागरूकता गीत प्रस्तुत किया। श्रीमती सुमेधा सिंह, सुनीता सिंह, मैमुन्निशा,नीलम सिंह,आशुतोष यादव तथा अरविंद सिंह ने मतदान की महत्ता पर प्रकाश डाला।प्रमोद कुशवाहा ने कहा कि 3 नवम्बर को ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने अभिभावकों तथा पास पड़ोस के व्यक्तियों को मतदान हेतु प्रेरित करें। टीम लीडर भोला चौधरी ने बिना किसी -
पीडी एकेडमी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (Sveep Deoria)
SVEEP DEORIA OFFICE added images to a digital library album in Uttar Pradesh
दिनांक 27 अक्टूबर को स्वीप देवरिया के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत पीडी एकेडमी के प्रांगण में प्रधानाचार्य तथा शिक्षक गण सहित उपस्थित विद्यार्थियों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मतदाता शपथ दिलाई गई -
बेगम लतीफुन्निनिशा गर्ल्स इन्टरमीडिएट कॉलेज में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम (Sveep deoria)
SVEEP DEORIA OFFICE added images to a digital library album in Uttar Pradesh
दिनांक 27 अक्टूबर 2020 को बेगम लतीफुन्निनिशा गर्ल्स इन्टरमीडिएट कॉलेज में मतदाता जागरुकता के अन्तर्गत श्रीराम गुप्ता ने मतदाता गीत गाया।श्री भोला चौधरी ने छात्राओं से अपने घर तथा पास-पड़ोस के मतदाताओं को 3 नवम्बर को मतदान केन्द्र पर भेजने का बचन लिया। विद्यालय के प्रबंधक श्री फखरूद्दीन अंसारी तथा प्रधानाचार्य श्री संजय कुमार तिवारी,श्रीमती मीना सिंह ने मतदान का महत्व बताया।इस दौरान श्रीमती सुनीता सिंह,नीलम सिंह, मैमुन्निशा,सुमेधा, अरविन्द सिंह, आशुतोष यादव, प्रमोद कुशवाहा ने मतदाता के अधिकार पर वक्तव्य दिए।जिला स्काउट मास्टर श्री संजय मिश्र ने 3 नवम्बर को मतदान केन्द्र पर अधिकाधिक मतदान करने क -
यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल निकट सोमनाथ मंदिर देवरिया के प्रांगण में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (Sveep Deoria)
SVEEP DEORIA OFFICE added images to a digital library album in Uttar Pradesh
विधानसभा उपचुनाव 337 देवरिया सदर के अंतर्गत स्वीप मतदाता जागरूकता अभियान के सफल संचालन के क्रम में दिनांक 26 अक्टूबर 2020 को यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल निकट सोमनाथ मंदिर देवरिया के प्रांगण में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सुनीता सिंह, नीलम सिंह , सुमेधा सिंह एवं मैमुननिशा ने मतदाता जागरूकता गीत 'इक-इक मत है कीमती' ••• के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया । भोला चौधरी,अरविंद सिंह,आशुतोष यादव प्रमोद कुशवाहा एवं श्रीराम गुप्ता ने 3 नवम्बर 2020 को "पहले मतदान फिर जलपान" की भावना के साथ निर्भीक होकर मतदान करने अपील कर मतदाता शपथ दिलाया । विद्यालय के प्रधानाचार्य ज -
जेनिया इण्टरमीडिएट कालेज निकट रेलवे ओवरब्रिज देवरिया के प्रांगण में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (Sveep deoria)
SVEEP DEORIA OFFICE added images to a digital library album in Uttar Pradesh
विधानसभा उपचुनाव 337 देवरिया सदर के अंतर्गत स्वीप मतदाता जागरूकता अभियान के सफल संचालन के क्रम में दिनांक 26 अक्टूबर 2020 को जेनिया इण्टरमीडिएट कालेज निकट रेलवे ओवरब्रिज देवरिया के प्रांगण में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सुनीता सिंह, नीलम सिंह , सुमेधा सिंह एवं मैमुननिशा ने मतदाता जागरूकता नुक्कड़ नाटक 'हमहुॅ वोट देबे जाएब' ••• के माध्यम से सभी को अपने वोट देने अधिकार जानने एवं मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया । भोला चौधरी,अरविंद सिंह,आशुतोष यादव प्रमोद कुशवाहा ने लोकतंत्र की मजबूती के लिए कीमती मत एवं मतदान के महत्व को बताते हुए शत प्रत -
कम मतदान प्रतिशत वाले बूथ संख्या 236 न्यू कालोनी मुहल्ले में स्वीप टीम ने घर घर दस्तक दिया । प्रमोद कुमार सिंह, शैलेंद्र कुमार सैनी, डॉ0विनय कुमार तिवारी,अभिषेक पांडेय व अरविन्द कुमार ने बी0एल0ओ0 पूनम गुप्ता एवं सुपरवाइजर विनेश कुमार कुशवाहा के साथ लोगों से संपर्क कर मतदान का महत्व समझाते हुए प्रेरित किया । पूर्व माध्यमिक विद्यालय परसिया उर्फ खर्जरवा में रमाशंकर चौरसिया, अविनाश बरनवाल, अनुज कुमार सिंह एवं राजीव रंजन श्रीवास्तव ने प्रधानाध्यापिका दीना जायसवाल एवं बीएलओ केशव यादव के साथ जनचौपाल लगाकर लोगों को जागरूक किया ।